बिहार में छह नए कोरोना संक्रमितों की पहचान सोमवार को हुई। 34 जिलों में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला जबकि चार जिलों में नए संक्रमित मिले। समस्तीपुर में सर्वाधिक 3 और पटना, बेगूसराय व वैशाली में 1-1 नए संक्रमित मिले।

पिछले 24 घंटे में 1,30,342 सैंपल की कोरोना जांच हुई और संक्रमण दर 0.00 फीसदी रही। इस दौरान 15 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.66 फीसदी दर्ज की गई। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 54 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं।

कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान अबतक 7,25,759 संक्रमित मिल चुके हैं जबकि इनमें से अबतक 7,16,048 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 9656 कोरोना संकमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Facebook Comments