CM Nitish Kumar monitors the facilities & Security of Gandhi Maidan | The Bihar News
CM Nitish Kumar monitors the facilities & Security of Gandhi Maidan | The Bihar News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान की व्यवस्था का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को गांधी मैदान की व्यवस्था बेहतर करने को कहा है। शनिवार यानी 30 सितंबर को होने वाले रावणवध में लोगों की सुविधा के लिए सीएम ने पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गुरुवार को पटना सिटी के विभिन्न पूजा-पंडाल व देवी मंदिर का दर्शन करने के बाद सीएम गांधी मैदान पहुंचे। रावण वध को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों का खुद जायजा लिया। हर छोटी-बड़ी व्यवस्था का निरीक्षण किया।

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि गांधी मैदान की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। रावण वध को देखने के लिए लोग बारी-बारी से आते हैं, लेकिन जाते समय अचानक से भीड़ गांधी मैदान से बाहर निकलती है, इसलिए निकासी की व्यवस्था बेहतर रखी जाए। शाम के समय बेहतर प्रकाश की व्यवस्था हो, ताकि किसी को भी परेशानी न हो। भीड़ में अफवाहों के फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ ही गैर सरकारी व सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है। उद्घोषणा की मुकम्मल व्यवस्था हो। गांधी मैदान की सुरक्षा व प्रशासकीय व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सीएम के साथ प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, सीएम के सचिव मनीष वर्मा, डीएम संजय कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments