Nitish Kumar | The-Bihar-News

मुख्यमंत्री नीतीश ने दिल्ली में जेटली से की मुलाकात, बिहार की जरूरतों के बारे में कराया अवगत

पटना : केंद्रीय बजट पेश होने के दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने जेटली को बिहार की जरूरतों के बारे में अवगत कराया और राज्य में चल रही केंद्रीय परियोजनाओं और केंद्र प्रायोजित योजओं में पर्याप्त राशि देने की मांग की। एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होना है।

मुख्यमंत्री मंगलवार की दोपहर नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह उम्मीद जतायी जा रही है कि वह बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। गडकरी सोमवार को पटना पहुंचे थे और मुख्यमंत्री के साथ राज्य में चल रही विभिन्न एनएच और पुल परियोजनाओं की समीक्षा की थी। साथ ही इन परियोजनाओं में आनेवाली बाधाओं को दूर करने की दिशा में पहल की थी। इसके अलावा पटना में रिंग रोड समेत कई परियोजनाओं पर अपनी सहमति दी थी़।

ये भी पढ़े: 31को पूर्ण चंद्रग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, करें यह उपाय

Facebook Comments