बिहार शिक्षक भर्ती : प्रारंभिक शिक्षकों के लिए अब 23 तक आवेदन

बिहार शिक्षक भर्ती : प्रारंभिक शिक्षकों के लिए अब 23 तक आवेदन

राज्य में एक लाख प्रारंभिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अब 23 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को तिथि विस्तार की जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी है।
अपने आदेश में प्राथमिक निदेशक ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से आवेदन प्राप्ति की निर्धारित तिथि 9 नवम्बर को 23 नवम्बर तक के लिए विस्तारित की जाती है। गौरतलब है कि एक लाख प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की अधिसूचना शिक्षा विभाग ने 5 जुलाई को जारी की थी। तबके शिड्यूल के मुताबिक 26 अगस्त से 25 सितम्बर तक आवेदन करने थे।
बिहार शिक्षक नियोजन 2019: छठे नियोजन के लिए रोस्टर व रिक्तियां जारी
दुबारा 22 अगस्त को संशोधित शिड्यूल जारी कर आवेदन का मौका 17 अक्टूबर तक दिया गया। 4 अक्टूबर को जारी नई अधिसूचना के मुताबिक 9 नवम्बर तक आवेदन पत्र जमा होने थे। इस तारीख के बीतने से एक दिन पहले अब 23 नवम्बर तारीख तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गयी है।
Facebook Comments