Lalu Prasad Yadav | The-Bihar-News

जेल में ऐसे बितता है लालू का समय, रोज करते हैं पूजा-पाठ और…

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जेल में किताबों से दोस्ती कर ली है। जेल सूत्रों के मुताबिक, सजा मिलने के बाद जब वह जेल आए थे, तब गीता समेत कई किताबें अपने साथ लेकर आए थे। दोपहर और शाम के खाली वक्त में किताबें ही लालू प्रसाद का सहारा होती हैं। बुधवार को भी जेल में लालू प्रसाद से किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी। ऐसे में दिन का अधिकतर वक्त उन्होंने किताब पढ़ने में ही बितायीं।

विधायक भोला यादव चावल और घी लेकर आए-
बुधवार को लालू प्रसाद के लिए विधायक भोला यादव चावल और घी लेकर आए। भोला यादव ने जेल गेट पर लालू प्रसाद के लिए लाया गया अरवा चावल और घी सौंपा। इसके बाद वह बाहर से ही लौट गए। भोला यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमो की सेहत ठीक रहे, इसके लिए राबड़ी देवी ने खास तौर पर घर का चावल और घी भिजवाया है। जेल सूत्रों के मुताबिक, सुबह में आठ से 8.30 के वक्त लालू प्रसाद रोजाना पूजा पाठ करते हैं। पूजा पाठ करने के बाद वह नाश्ते में रोटी, दाल और साग खाते हैं। दोपहर में भी लालू प्रसाद हल्का खाना ही खाते हैं। लालू यादव को खाना बनाने के लिए एक सजायाफ्ता कैदी दिया गया है। वह कैदी ही बतौर कुक लालू प्रसाद के लिए खाना बनाता है।

Facebook Comments