Bohar Corona Positive

बिहार में 220 कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित बढ़कर 4326 और प्रदेश में कोरोना से 26वीं मौत

बिहार में बुधवार को 220 कोविड-19 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट के अनुसार 53 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4326 हो गई है। वहीं प्रदेश में अबतक 26वीं मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार इन 53 मरीजों में समस्तीपुर में 1, सहरसा में 2, भोजपुर में 4, वैशाली में 1, बक्सर में 1, दरभंगा में 3, खगडिया में 1, जहानाबाद में 3, रोहतास में 2, अरवल में 3, बेगूसराय में 1, सारण में 4, गया में 5, कैमूर में 4, भागलपुर में 6, पूर्वी चंपारण में 2, पश्चिमी चंपारण में 7 और शिवहर में 3 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। अबतक 31 जिलों में 230 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने 177  नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि की थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अबतक 2025 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पहली सूची के अनुसार पटना से 2, शिवहर से एक, कैमूर से 5, भागलपुर से 4, समस्तीपुर से 12, सीतामढ़ी से 14, बक्सर से 3, मधेपुरा से 2, मुजफ्फरपुर से 6, सहरसा से 4, बेगूसराय से एक, दरभंगा से 8, अररिया से 4, सारण से 3, खगड़िया से 85, सीवान से 2, नवादा से 4, गोपालगंज से 2, कटिहार से 6, जमुई से एक, शेखपुरा से 3, लखीसराय से 5, पूर्वी चंपारण से 2 और किशनगंज से एक नए कोरोना संक्रमण का मरीज मिले थे।

रोजाना तीन हजार सैंपलों की जांच

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 20 जांच केंद्रों में प्रतिदिन औसतन तीन हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। इसे अगले सप्ताह तक बढ़कर 5 हजार किये जाने की तैयारी है। अबतक 84 हजार 729 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वर्तमान में विभाग के द्वारा 10 हजार कोरोना जांच प्रतिदिन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बिहार में अबतक 2025 संक्रमित स्वस्थ हुए

बिहार में अबतक 2025 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। 24 घंटे में राज्य में 222 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, राज्य में अभी कोरोना के 2222 एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है।

डोर टू डोर 4.08 लाख व्यक्तियों का सर्वेक्षण

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में घर घर कराये जा रहे सर्वेक्षण के दौरान अबतक 4.08 लाख व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। जो प्रवासी बिहार आये हैं उनका होम क्वारेंटीइन के दौरान सर्वेक्षण किये जाने के क्रम में अबतक 166 प्रवासियों में सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण मिले हैं।

Facebook Comments